फ़िरोज़ ख़ान
सीसवाली/बारा।सीसवाली थाना के पाटुन्दा से अवेध बजरी का खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित छ व्यक्ति गिरप्तार।थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पाटूनदा से अवेध बजरी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली सहित दिलख़ुश,अजय,जगदीश,महावीर,हंसराज,बँटी,महावीर को गिरप्तार किया।ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया।इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया।नवनियुक्त थानाधिकारी की इस कार्यवाही खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया।अवेध खनन की लगातार शिकायतों को देखते हुए थानाधिकारी ने मय स्टाफ़ के साथ खनन माफ़ियाओ के ठिकाने पर दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट
झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …