शाहाबाद (बारां) । केलवाड़ा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पुत्र पिता दोनो घायल हुए। केलवाड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ला निवासी शनिवार की दोपहर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पीड़ित हरमीत सिंह ने बताया कि मेरे खेत के पास हरजिंदर सिंह , निरमल सिंह स्वयं की जंगलात की जमीन को हकाई करते वक्त हरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह की जमीन पर हकाई करने लगे जिसमें हरमीत सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हरजिंदर सिंह ,निर्मल सिंह, सुखवंत सिंह ने हरमीत सिंह व उनका पुत्र सुरजीत सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे हरमीत सिंह व सुरजीत सिंह को काफी गहरी चोट आई है केलवाड़ा थानाधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।