झालावाड़ । कालीसिन्ध थर्मल पावर प्लांट की तीसरी युनिट को छत्तीसगढ़ राज्य में ले जाने के विरोध में पर्यटन विकास समिति ने गुरूवार को झालावाड़ शहर के मंगलपुरा चौराहा से थर्मल पावर प्लान्ट बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया पर्यटन विकास समिति के संयोजक ओम पाठक ने बताया कि थर्मल पावर प्लांट की तीसरी युनिट को छत्तीसगढ़ राज्य में ले जाने को लेकर झालावाड़ शहर में हर वर्ग में रोष व्याप्त है। झालावाड़ शहर के आम आदमियों की जन भावना को देखते हुए समिति द्वारा मंगलपुरा चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया। हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करते हुए थर्मल पावर प्लांट बचाओं संघर्ष समिति से जुडे हुए सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र यादव ने हस्ताक्षर करके अभियान का प्रारम्भ किया। इसके पश्चात् समिति के पदाधिकारी भारत सिंह राठौड़, मनजीत सिंह कुशवाह, भगवती प्रकाश, इतिहासकार ललित शर्मा, लक्ष्मीकान्त पहाड़िया, जितेन्द्र गौड़, नगरपरिषद् पूर्व उपसभापति मो. शफीक खान, सर्वेश्वरदत्त, राजेन्द्र सिंह सलूजा, पार्षद फारूख अहमद, राजू वर्मा, नफीस शेख, रईस पठान, दिनेश गुर्जर, सत्यप्रकाश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, शुभेन्द्र हाड़ा, जावेद चौधरी, संजिदा बेगम, सपना शर्मा, फरीद चौधरी, हेमेन्द्र सिंह राठौड़, हनीफ चौधरी, कन्हैयालाल कश्यप, बृजमोहन देवड़ा, राजेन्द्र सेन, हारून भाई सहित छात्र छात्राएं, निजी संस्थाओं से जुड़े नगारिक, मंगलपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष, स्काउट, सिक्ख समाज के गणमान्य नागरिक और सैकड़ो शहर वासियों ने हस्ताक्षर करके अभियान में अपनी भागीदारी करी तथा सभी ने जिला प्रशासन से मांग की गई कि शीघ्र राज्य सरकार को अवगत करवाकर इस प्लान्ट की युनिट को रोका जाए। हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने पर बैनर को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा।
झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट
झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …