पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के मुंह बोले भाई का निधन,ट्वीट करके जताया शौक

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर रक्षाबंधन पर जुड़वां भाइयों के बांधती थीं राखी

 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री मति वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में अपने मुंह बोले भाई श्याम सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शोक जताते हुए दुख प्रकट किया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट में बताया कि राम और श्याम मेरे मुंह बोले भाई, जो कि मेरे परिवार के अभिन्न अंग है कल रक्षाबंधन के दिन श्री बापू सिंह जी जिन्हें हम श्याम कह कर बुलाते थे वह अचानक चल बसे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। आज मेरा मन व्यथित हैं बीते दो शतक से कोई ऐसा रक्षाबंधन नहीं जब मैं उन्हें राखी नहीं बांधी। वही दिव्यगत आत्मा की शांति व परिवार को इस गम को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने अपने साथ वाले दोनों भाइयों की फोटो भी शेयर किए हैं।

https://x.com/VasundharaBJP/status/1825907888302203226

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र के भगवानपुरा गांव के निवासी जुड़वा भाई बापूसिंह उर्फ श्याम व नाथूसिंह उर्फ राम को पूर्व सीएम राजे ने मुंहबोला भाई बना रखा था। वे दोनों रक्षाबंधन के अवसर पर जयपुर आकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से राखी बंधवाते थे, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर 90 साल की उम्र में श्याम सिंह का निधन हो गया।

राजे ने ही दोनों भाइयों को राम और श्याम का नाम दिया था। वे दोनों हमेशा एक जैसे कपड़ों में ही नजर आते थे।श्याम सिंह के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलने पर राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों भाइयों के साथ मौजूद होने वाले कुछ फोटो भी शेयर किए। जिसमें राजे राखी बांध रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के झालावाड़ आने पर दोनों भाई उनसे मुलाकात करने जरूर आते थे। राम और श्याम दोनों भाई सोंधिया राजपूत समाज से आते हैं। वे करीब 20 साल से अधिक समय से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से राखी बंधवाते आ रहे थे।

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Medical College in Jhalawar:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत फिर हत्या पर भड़के झालावाड़ के रेजिडेंट डॉक्टर, केंद्र सरकार से की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

    झालावाड़ : जिले के Medical कॉलेज एवं जिला अस्पताल में रविवार को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी व उसकी निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को रेजिडेंट …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *