रामगंजमंडी के माली मोहल्ला निवासी एक युवक नें लॉन कर्जसे परेशान होकर सुसाइड कर लिया। युवक नें कमरे मे बंद होकर पंखे पर फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। मामला गुरूवार रात 9 बजे का है, सुचना पर पुलिस पहुंची, और कमरे का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला। वही शव को सीएचसी रामगंजमंडी की मोर्चरी मे रखवाकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान सतीश गुर्जर(32) हुई है। जो कृषि उपज मंडी मे बारदान सिलाई का काम करता था।
मृतक के बड़े भाई बिरजू गुर्जर नें बताया कि छोटा भाई सतीश की 8 साल पहले शादी हुई थी। ज़िसके एक लड़का है। पहले सतीश अमरपुरा चौराहे पर किराने की दुकान चलाता था। लेकिन कोरोना काल मे दुकान बंद हो गई। जब से कृषि उपज मंडी मे काम करता। उसने कुछ पहले पहले समूह से लॉन लिया। वही काम सही से नहीं चलनें और लॉन कर्ज होने से वह अवसाद मे चल रहा था। ऐसे मे उसने गुरूवार देर शाम को कमरे के गेट को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
एएसई रामप्रकाश नें बताया कि मृतक के बड़े भाई बिरजू गुर्जर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने सुसाइड का कारण लॉन के कर्ज मे अवसाद मे आना बताया। वही मृतक सतीश गुर्जर निवासी माली मोहल्ला का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक दृष्टया सुसाइड का कारण कर्ज मे अवसाद सामने आया फिर भी वास्तविक कारणों के लिए जाँच की जा रही है।