लॉन कर्ज से परेशान युवक नें किया सुसाइड : कमरे मे फंदा डाल लगाईं फांसी, पुलिस जाँच मे जुटी

रामगंजमंडी के माली मोहल्ला निवासी एक युवक नें लॉन कर्जसे परेशान होकर सुसाइड कर लिया। युवक नें कमरे मे बंद होकर पंखे पर फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। मामला गुरूवार रात 9 बजे का है, सुचना पर पुलिस पहुंची, और कमरे का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला। वही शव को सीएचसी रामगंजमंडी की मोर्चरी मे रखवाकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान सतीश गुर्जर(32) हुई है। जो कृषि उपज मंडी मे बारदान सिलाई का काम करता था।

मृतक के बड़े भाई बिरजू गुर्जर नें बताया कि छोटा भाई सतीश की 8 साल पहले शादी हुई थी। ज़िसके एक लड़का है। पहले सतीश अमरपुरा चौराहे पर किराने की दुकान चलाता था। लेकिन कोरोना काल मे दुकान बंद हो गई। जब से कृषि उपज मंडी मे काम करता। उसने कुछ पहले पहले समूह से लॉन लिया। वही काम सही से नहीं चलनें और लॉन कर्ज होने से वह अवसाद मे चल रहा था। ऐसे मे उसने गुरूवार देर शाम को कमरे के गेट को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एएसई रामप्रकाश नें बताया कि मृतक के बड़े भाई बिरजू गुर्जर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने सुसाइड का कारण लॉन के कर्ज मे अवसाद मे आना बताया। वही मृतक सतीश गुर्जर निवासी माली मोहल्ला का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक दृष्टया सुसाइड का कारण कर्ज मे अवसाद सामने आया फिर भी वास्तविक कारणों के लिए जाँच की जा रही है।

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *