झालावाड़।विमेंस विंग्स फाउंडेशन द्वारा महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण को समर्पित मानसूनr एग्जिबिशन अंदाज 2.0 का आयोजन आगामी 31 जुलाई को होटल इंद्रप्रस्थ रेजीडेंसी में किया जाएगाll फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन कर इसकी शुरुआत की गईll
फाउंडेशन द्वारा वर्ष में दो बार महिलाओं की विविध प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मानसून एग्जिबिशन अंदाज और हुनर का हाट का आयोजन लगातार किया जाता रहा है जो बेहद सफल रहे हैंll
फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि टोंग्या, उपाध्यक्ष डॉ रुचि कुलश्रेष्ठ,सचिव मनीषा खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष मयूरी गर्ग ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लगातार ऐसी महिलाओं की खोज की जा रही है जिनके हुनर को इस प्लेटफार्म के माध्यम से उद्योग में बदला जा सके जो उनकी आर्थिक उन्नति में सहायक होll इसीलिए वर्ष में दो बार ऐसे आयोजन किए जाते हैं!
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीनल अग्रवाल, डॉ कल्पना चतुर्वेदी, प्रीति बोहरा , सोनल खंडेलवाल,शेफाली अग्रवाल,प्रीति जाजू ,अंतिमा जैन और दीपिका गर्ग ने बताया कि बारिश के सुहाने मौसम और रक्षाबंधन के उत्सव के अवसर पर एग्जीबिशन में लगभग 40 दुकानों के माध्यम से महिलाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी!
मीडिया हेड पूनम रौतेला, शिल्पी यादव ,अर्पिता कोठारी, राशि खंडेलवाल, आशा चौधरी,डॉ रिनी ठाकुर और उजमा खान ने बताया कि विमेंस विंग्स फाउंडेशन पहला महिला संगठन है जिसने महिला उद्यमिता को उनके सशक्तिकरण से जोड़ते हुए हुनर का हाट के माध्यम से वर्ष 2021 से यह अभिनव प्रयास शुरू किया था जिसे महिलाओं का भरपूर प्यार समर्थन और सहयोग मिला और हर वर्ष ऐसे प्रयास सफलता की नई कहानी लिख रहे हैंll
एग्जीबिशन में फैब्रिक, ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स,हैंडीक्राफ्ट,इलेक्ट्रॉनिक आइटम और स्वादिष्ट व्यंजनों से संबंधित स्टॉल लगाई जा रही है और एग्जीबिशन में प्रवेश मुफ्त रहेगाll