शिक्षिका हेमलता बैरवा को निलम्बित करने के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं, बच्चों पर पुलिस ने किया लाठीचार
लोकतंत्र में प्रदर्षन, आंदोलन करने का सभी को है अधिकार-पानाचन्द मेघवाल
फ़िरोज़ ख़ान
बारां। ग्राम लकडाई में राजकीय षिक्षिका हेमलता बैरवा को निलम्बित किए जाने के विरोध में आज विद्यालय परिसर के बाहर महिलाओं, पुरूषांे द्वारा प्रदर्षन किया जा रहा था जिस पर पुलिस के जवानों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर लाठीचार्ज कर मारपीट की गई, इस घटना की बारां-अटरू के पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल द्वारा कटु शब्दों में निन्दा करते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
बारां-अटरू के पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल ने बताया कि पंचायत समिति किषनगंज के ग्राम लकडाई में स्थित राजकीय विद्यालय में गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान घटित घटनाक्रम के उपरान्त राज्य के षिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा षिक्षिका हेमलता बैरवा को निलम्बित कर उनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। इसके विरोध में आज ग्रामीण महिला-पुरूषों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा लकडाई गांव स्थित विद्यालय के बाहर प्रदर्षन किया जा रहा था। इस दौरान पहुंची पुलिस द्वारा जबरन वहां पर लाठीचार्ज कर दिया गया।
पानाचन्द मेघवाल ने बताया कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्षन, आन्दोलन करने की सभी को स्वतंत्रता है। आज नाहरगढ पुलिस द्वारा विद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्षन कर रहे व्यक्तियों के साथ-साथ बच्चों तथा महिलाओं पर लाठीचार्ज कर मारपीट की गई। मेघवाल ने कहा कि पुलिस जाब्ते में कोई महिला पुलिस नही थी तथा पुलिस जवानों द्वारा नियम विरूद्व लोेकतंत्र की धज्जियां उडाते हुए बर्बरता पूर्वक महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट की गई जो निन्दनीय है। मेघवाल ने सरकार के दबाव में लोकतंत्र विरूद्व कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ लाठीचार्ज की घटना की कटु शब्दों में निदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना को बर्दाष्त नही किया जाएगा।