धौलपुर:पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 5000 रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वृद्ध महिला को घर में अकेली पाकर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

धौलपुर – अंकित गोयल ।महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं 100 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक धौलपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर ओमप्रकाश मीना आरपीएस के निर्देशन तथा सुरेश सांखला आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर के निकटतम सुपरवीजन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मय थानाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार रावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में कृष्ण अवतार हैड कान्स्टेबल मय जाप्ता द्वारा एक वृद्ध महिला को घर में अकेली पाकर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने के एक आरोपी अभिषेक अग्रवाल पुत्र संतोष अग्रवाल जाति वैश्य उम्र 24 साल निवासी राधा कृष्ण कोलोनी बाडी रोड धौलपुर हाल राजनगर कोलोनी सिटी जुबली हॉल के पास पटपरा रोड धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया गया जिससे अनुसन्धान जारी है। दिनांक 13 फरवरी 2024 को दोपहर करीब 2:30 पीएम पर माउण्ट ब्यू कोलोनी ईदगाह रोड पर एक घर में अकेली महिला को देख डिलेवरी बॉय बनकर आये दो बदमाशों द्वारा पानी पीने के बहाने घर में घुसकर महिला पर जान से मारने की नियत से सिर पर लोहे की रॉड से वार कर घायल कर महिला से कान के टॉक्स, कडे, अंगूठी, लोंग को लूटकर ले जाने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने पर आईपीसी में मामला दर्ज प्रकरण में कृष्ण अवतार हैड कांस्टेबल द्वारा मात्र दो दिन में घटना का खुलासा कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर एक आरोपी अभिषेक अग्रवाल पुत्र संतोष अग्रवाल जाति वैश्य उम्र 24 साल निवासी राधा कृष्ण कोलोनी बाडी रोड धौलपुर हाल राजनगर कोलोनी सिटी जुबली हॉल के पास पटपरा रोड धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में उक्त प्रकरण में मुल्जिम अनस खांन को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुल्जिम से घटना में लूटे गये गहने एवं घटना के बारे में गहनता से पूछताछ तथा अनुसन्धान जारी है।

Related Posts

झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

Read More

Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *