---Advertisement---

Kota:अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-2 में हिजाब को लेकर विवाद

On: January 19, 2026 8:38 AM
Follow Us:
---Advertisement---

महावीर नगर के परीक्षा केंद्र पर छात्रा को रोके जाने का आरोप

कोटा में आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के दौरान हिजाब को लेकर विवाद सामने आया है। राजस्थान में आज दूसरे दिन शिक्षक भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। लेवल-2 की परीक्षा दो पारियों में करवाई गई है। सेकेंड पारी में एक छात्रा ने सेंटर में हिजाब पहनकर एंट्री नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट वीडियो वायरल

सेकेंड पारी में एक छात्रा ने सेंटर में एंट्री नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। छात्रा ने कहा- सारे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बावजूद हिजाब पहनने के कारण उसे एंट्री नहीं दी गई। छात्रा अलीशा बूंदी से एग्जाम देने आई थी। अलीशा का सेंटर महावीर नगर विस्तार योजना स्थित तिलक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया था।

पिता बोले- मिन्नतों के बाद भी नहीं माने

अलीशा के पिता बरकतुल्ला ने बताया- दोपहर 1 बजे से पहले सेंटर पहुंच गए। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जांच के बाद अंदर जाने लगी तो सेंटर अधीक्षक ने नियमों का हवाला देकर एंट्री नहीं दी। हमने काफी मिन्नतें की। उन्होंने ड्रेस कोड का हवाला दिया। मेरी बेटी ने सलवार-कमीज के साथ दुपट्टा लगा रखा था। ड्रेस कोड में सलवार-कमीज, चुन्नी व साड़ी अलाउ थे। बेटी ने प्री-एग्जाम दुपट्टा पहनकर ही दिया था। एडमिट कार्ड पर भी दुपट्टा पहने फोटो लगा है। बेटी बुर्का पहनकर नहीं आई। सलवार -कमीज के साथ के दुपट्टे से चेहरा ढंक रखा था। मेरी बेटी साल भर से तैयारी कर रही थी।

कर्मचारियों ने छात्रा को दुपट्‌टा हटाने को कहा,लेकिन नहीं मानी

एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा- ये सेकेंड पारी के एग्जाम की घटना थी। एक छात्रा चेहरे पर दुपट्टा लगाकर पहुंची थी। सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे दुपट्टा हटाने को कहा था, लेकिन उसने दुपट्टा नहीं हटाया। वो दुपट्टा लगाकर ही एग्जाम देना चाहती थी। इसका अन्य बच्चों ने विरोध किया और कहा फिर हम भी ऐसे ही बैठेंगे। ड्रेस कोड में स्कार्फ आदि जैसी चीजें पहनकर नहीं जा सकते।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment