नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA को वापस लेने के लिए 🇧🇫SDPI🇧🇫 बारां राजस्थान ने किया विरोध प्रदर्शन
फ़िरोज़ ख़ान
बारां। को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एस.डी.पी.आई.) के जिला सचिव अलीम मंसूरी ने बताया कि एस.डी.पी.आई. ने आज अंजुमन चैराहा बारां पर एक विशाल धरना प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर बारां के प्रतिनिधि तहसीलदार बारां को देकर मांग की भाजपा सरकार ने नागरिक संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित किया है यह भारतीय संविधान के विरूद्ध है यह अधिनियम भारत में मुसलमानो को छोड़कर बांग्लादेश अफगानिस्तान व पाकिस्तान जैसे पड़ौसी देशों के अन्य समुदाय के प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करता है यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के विरूद्ध है। भारत राज्य किसी भी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता या देश के भीतर कानूनो के समान संरक्षण से वंचित नहीं कर सकता। धरना प्रदर्शन में सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे, जिसमें सभा के दौरान अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी, मौलवी मोहम्मद अख्तर नदवी कासमी ने सम्बोधित किया, सभा का संचालन एस.डी.पी.आई. के सैकेट्री जाकिर रंगरेज ने किया। अन्त में एस.डी.पी.आई. के जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू भाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार इस कानून को वापस ले अन्यथा हम अपनी लड़ाई को लम्बी करेंगे और जब तक जारी रखेंगे जब तक यह काला कानून वापस नहीं हो जाता। अंत में एस.डी.पी.आई. के जिला उपाध्यक्ष शहादत हुसैन अंसारी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशासन एवं मीडिया को धन्यवाद दिया।