Badlapur rep News: चार साल की दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले ने लोगों में भारी आक्रोश

Badlapur: क्लास टीचर और एक महिला कमर्चारी को बर्खास्त किया स्कूल ने प्रिंसिपल को निलंबित

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक प्रतिष्ठित स्कूल के एक सफाईकर्मी के द्वारा चार साल की दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. Badlapur रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जिसके कारण लोकल ट्रेनें रोक दी गईं और ट्रैक जाम हो गए। घटना के विरोध में कई संगठनों ने Badlapur बंद का आह्वान किया है। घटना तब प्रकाश में आई जब एक पीड़िता ने अपनी दादी को घटना के बारे में बताया। Badlapur पूर्व के एक नामी स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना ने पूरे इलाके में रोष व्याप्त कर दिया है. बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप स्कूल के सफाईकर्मी व्यक्ति अक्षय शिंदे पर लगा है. रिपोर्ट के अनुसार,यह घटना 12 और 13 अगस्त को घटी थी। पीड़ितों में से एक चार साल की है और दूसरी छह साल की है. दरअसल, आरोपी अक्षय शिंदे को 1 अगस्त, 2024 को ही सफाईकर्मी के पद पर अनुबंध के आधार पर स्कूल में लगाया गया था. जबकी स्कूल प्रशासन ने लड़कियों के शौचालयों की सफाई के लिए कोई महिला कर्मचारी नियुक्त नहीं की थी. इसका ही नजाइज फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने 12 और 13 अगस्त की कक्षाओं के दौरान बच्चीयों के साथ बदसलूकी की.

बच्ची लगातार अपने माता-पिता से शिकायत करने पर हुआ शक

14 अगस्त को एक बच्ची ने स्कूल से घर लौटने के बाद अपने माता-पिता से गुप्तांगों में दर्द होने की शिकायत की. बच्ची लगातार अपने माता-पिता से शिकायत करती रही तो माता-पिता को शक हुआ. उन्होंने लड़की से पूछताछ की तो घटना का पूरा सच सामने आया जो भयावक था बच्ची ने बताया की वह जब वह टॉयलेट गई तो पता चला कि अक्षय शिंदे नाम के 23 वर्षीय सफाईकर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था. तथा गन्दी हरकत की जिस पर चिंतित माता-पिता ने उसी कक्षा की एक अन्य लड़की के माता-पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी कुछ दिनों से स्कूल जाने से डर रही है. दोनों बच्चियों की हालत संदिग्ध होने पर माता-पिता ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर से जांच करवाई. उसमें बाद पता चला कि आरोपी ने बच्चियों के साथ रेप किया है.

कुछ घण्टो तक माता-पिता को बैठाऐ रखा

जब इस घटना की पुष्टी हुई तो इसके बाद दोनों बच्चीयो के परिजन ने 17 अगस्त की आधी रात करीब 12ः30 बजे स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए। हालांकि, अभिभावकों का आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी शुभदा शितोले ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें कुछ घंटों तक बैठाए रखा और कहा कि वे सभी घटनाओं की जांच कर रहे हैं. जब इस मामले में जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने 17 अगस्त की सुबह पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया और सरकारी अस्पताल में लड़कियों की मेडिकल जांच कराई। कुछ ही देर में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई.

क्लास टीचर और एक महिला कमर्चारी को बर्खास्त किया स्कूल ने प्रिंसिपल को निलंबित

इस घटना के बाद 19 अगस्त को स्कूल प्रशासन सक्रिय हुआ और कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही क्लास टीचर और एक महिला कमर्चारी को बर्खास्त कर दिया और सफाईकर्मियों को मुहैया कराने वाली एजेंसी के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया.

बंद का आह्वान, रेल रोकी किया पथराव

इस घटना को लेकर मंगलवार को Badlapur में बंद का आह्वान किया गया और हजारों अभिभावकों, राजनीतिक समूहों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सुबह साढ़े छह बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे के लगभग बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और रेल रोकना शुरू कर दिया . मध्य रेलवे की कुछ रेल सेवाएं बंद कर दी गईं. दोपहर में प्रदर्शनकारी स्कूल पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे. इसके बाद करीब दोपहर 12.00 बजे के आस-पास स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक खाली कराया. दोपहर एक बजे प्रदर्शनकारी वापस रेलवे ट्रैक पर आ गए. पुलिस ने फिर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. उधर स्कूल के आसपास भी विरोध जारी रहा. वही अधिक तनाव बढ़ गया तब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन का आदेश दिया. वही मंत्री गिरीश महाजन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए रवाना हुए. महाजन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को आज ही फांसी देने की मांग करते हुए पीछे हटने से इनकार कर दिया। वही प्रदर्शनकारियों दोपहर 3.00 बजे के लगभग बदलापुर स्टेशन पर दोबारा विद्रोह किया. वही प्रदर्शनकारियों खदेडने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किये. काफी मुशकिल के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. सुत्रो से प्राप्त जनकारी के अनुसार प्रदर्शन में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं.

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *