नशे में धुत्त अभियुक्त ने डेम की लाल क्रेन के पास से गुजरते अचानक लगाई छलांग
होमगार्ड आमिर खान ने अपनी सूझ बुझ से शराबी का हाथ पकड़ जान बचाई
सैटलड़ेम निवासी सत्तू गुर्जर पिता मदन गुर्जर आज दोपहर 2:48 राणा प्रताप सागर दम से गुजर रहा था शराब के नशे में राणा प्रताप सागर बांध की लाल क्रेन के पास से छलांग लगादी होमगार्ड जवान आमिर खान ने उसे जैसे हीं
युवक सत्तू गुर्जर डेम से कूदते देखा तो तुरंत उसके पीछे-पीछे डेम की सीढ़ियों से उतर गया और आमिर खान ने उसका हाथ पकड़ लिया व अन्य साथी होमगार्ड राजेश बुनकर कैलाश गुर्जर देवराज गुर्जर ने रेस्क्यू कर सीढ़ियां के सहायता उठाकर ऊपर ले कर आए व उसके पेट का पानी उल्टा करके निकाला जिससे उसकी जान बचाई बाद में अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे वह अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया जिसमें सहयोग करने में अधिशासी अभियंता आशीष जैन सहायक अभियंता धीरज महावर संतोष रोलन सिद्धार्थ शंकर सिंह भूपेंद्र सिंह आदि का सहयोग से शराबी युवक की जान बचाई