झालावाड़ ! जिले की भवानीमंडी पुलिस ने बच्चे चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गेंग का खुलासा करते हुये दो आरोपी गिरफतार करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सुखपाल सिंह निवासी मोगरा ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को मेरी लङकी भावना स्कूल में टेस्ट देकर समय लगभग 12 बजे वापस घर आ रही थी, तो स्कूल से गांव कि तरफ थोङा आगे पीछे से एक लाल रंग की गाडी आयी जिसमें दो तीन जने बैठे थे। जिन्होने मेरी लङकी भावना को पकङकर गाडी में बिठाना चाहा परन्तु उसने गाडी में सवार व्यक्ति में से एक को मुहं से काटने पर चिल्लाने पर गाडी वाले भाग गये। जिसके बाद अगले दिन हमारे गांव के ईश्वर की लङकी सोनिया उम्र 12 वर्ष लगभग भी गांव के प्राईवेट स्कूल में पढती है। वह भी स्कूल से घर आ रही थी तभी कोटडा कि तरफ से वही लाल रंग की गाडी आयी जिसनें ईश्वरसिंह की लङकी सोनिया को भी गाडी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया गया! पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्राराम्भ किया गया। बच्चें चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुयें जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचंद मीणा थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमे गठित की गयी। टीमो द्वारा विशेष आसुचना संकलन व तकनीकी सहयोग से नाबालिक बच्चो का अपहरण करने वाली गेंग का खुलासा करते हुये अभियुक्तगण 1 हनीफ पुत्र अब्दुल रशीद भाई जाति मुसलमान उम्र-49 साल निवासी 560, मोहर्रम चौक सुकेत पुलिस थाना सुकेत जिला कोटा ग्रामीण (राज.) हाल गांव घेर संजय कॉलोनी झालावाड, पुलिस थाना कोतवाली जिला-झालावाड (राज.) व 02. मोहम्मद रशीद शाह पुत्र मोहम्मद शफीक शाह जाति मुसलमान उम्र-47 साल निवासी वार्ड नम्बर-7, मकान नम्बर-94 हाई स्कूल रोड पर झालरापाटन पुलिस थाना झालरापाटन जिला-झालावाड (राज.) करने मे महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।
रामगंजमंडी: हत्या है या दुर्घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक सवार युवक की मौत
राजू राठौर रामगंजमंडी। गुंदी गांव में बाइक दुर्घटना के मामले में झालावाड़ अस्पताल में भर्ती बाइक चालक की मौत के बाद मोड़क पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान …