राजू राठौर
रामगंजमंडी। गुंदी गांव में बाइक दुर्घटना के मामले में झालावाड़ अस्पताल में भर्ती बाइक चालक की मौत के बाद मोड़क पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है,इस मामले में मीणा समाज के लोगो ने उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपा ,जिसमे हत्या का मुकदमा दर्ज किया है वह झूठा बताते हुए दुर्घटना में चोट लगने से मौत की बात कहते हुए मामले में एफ आर लगाने की मांग की है।।ज्ञापन में बताया कि दिनाँक 6 /12/24 को रात्रि में मृतक बाइक चालक अशोकपाल गफलत से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गुंदी गांव में पहुंचा तो साइड में चल रहे राधेश्याम मीणा के जोरदार टक्कर मार दी,जिसमे उसके सिर,हाथ,पैर में चोट आई।बाइक चालक के भी सिर व अन्य जगह भी सांघातिक चोटे थी,मौके पर ही बेहोश हो गया था।अशोकपाल सिंह के परिजन रिश्तेदारों ने गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।जिसमे बताया कि ग्रामवासियों ने दुर्घटना के बाद मारपीट की जिससे उसके चोट लगी और झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।अशोकपाल सिंह के परिजनों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।जबकि घायल व्यक्ति का एक हाथ पैर फेक्चर हो रहा है।घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस रिपोर्ट में भी घायल व्यक्ति का नाम है जबकि वह मौके पर ही घायल हो गया था।जिसका इलाज अभी भी झालावाड़ चिकित्सालय में चल रहा है।गुंदी गांव में निर्दोष व्यक्तियो घायल राधेश्याम मीणा, प्रहलाद मीणा,मुलखराज मीणा के खिलाफ झूँठा मुकदमा दर्ज करवाया है,जबकि बाइक सवार व्यक्ति की मौत दुर्घटना में कारित हुई है।थाना मोड़क पुलिस द्वारा दर्ज मामले में एफ आर लगाने की मांग की है।इस मामले में गिरफ्तार प्रहलाद मीणा व मुलखराज मीणा को तुरंत रिहा करने की मांग की है।