रामगंजमंडी: हत्या है या दुर्घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक सवार युवक की मौत

राजू राठौर

रामगंजमंडी। गुंदी गांव में बाइक दुर्घटना के मामले में झालावाड़ अस्पताल में भर्ती बाइक चालक की मौत के बाद मोड़क पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है,इस मामले में मीणा समाज के लोगो ने उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपा ,जिसमे हत्या का मुकदमा दर्ज किया है वह झूठा बताते हुए दुर्घटना में चोट लगने से मौत की बात कहते हुए मामले में एफ आर लगाने की मांग की है।।ज्ञापन में बताया कि दिनाँक 6 /12/24 को रात्रि में मृतक बाइक चालक अशोकपाल गफलत से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गुंदी गांव में पहुंचा तो साइड में चल रहे राधेश्याम मीणा के जोरदार टक्कर मार दी,जिसमे उसके सिर,हाथ,पैर में चोट आई।बाइक चालक के भी सिर व अन्य जगह भी सांघातिक चोटे थी,मौके पर ही बेहोश हो गया था।अशोकपाल सिंह के परिजन रिश्तेदारों ने गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।जिसमे बताया कि ग्रामवासियों ने दुर्घटना के बाद  मारपीट की जिससे उसके चोट लगी और झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।अशोकपाल सिंह के परिजनों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।जबकि घायल व्यक्ति का एक हाथ पैर फेक्चर हो रहा है।घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस रिपोर्ट में भी घायल व्यक्ति का नाम है जबकि वह मौके पर ही घायल हो गया था।जिसका इलाज अभी भी झालावाड़ चिकित्सालय में चल रहा है।गुंदी गांव में निर्दोष व्यक्तियो घायल राधेश्याम मीणा, प्रहलाद मीणा,मुलखराज मीणा के खिलाफ झूँठा मुकदमा दर्ज करवाया है,जबकि बाइक सवार व्यक्ति की मौत दुर्घटना में कारित हुई है।थाना मोड़क पुलिस द्वारा दर्ज मामले में एफ आर लगाने की मांग की है।इस मामले में गिरफ्तार प्रहलाद मीणा व मुलखराज मीणा को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

 राजपूत समाज दे चुका ज्ञापन:- हॉल ही में गुंदी बाइक दुर्घटना प्रकरण में शुक्रवार को करनी सेना राजपूत समाज द्वारा ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी।जिसने बाइक सवार पर ग्रामवासियों द्वारा गम्भीर मारपीट करने वालो पर कार्यवाही की मांग की थी।

इनका कहना:-

“पुलिस किसी निर्दोष को नहीं फंसाएगी और दोषी बचना भी नहीं चाहिए ,यह हमारा प्रयास है मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हो जाये,मौके पर स्वतंत्र गवाह से जांच की जाएगी और निष्पक्ष प्रकरण का अनुसंधान किया जाएगा ,दूध का दूध और पानी का पानी हो यह मेरा मानना है आज मीणा समाज के लोग 20 से 25 व्यक्ति ज्ञापन देने आए थे कि हमने मारपीट नहीं की उधर राजपूत समाज का कहना है कि दुर्घटना हुई पर मारपीट की वजह से मृत्यु हुई है निष्पक्ष जांच जारी है।
“-घनश्याम मीणा पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमंडी
  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *