बूंदी शहर के गुरुनानक कॉलोनी के वार्ड 19 स्थित मोहल्ले में एक महिला द्वारा डॉग हम बनाकर 22 कुत्तों को रखने के मामले में मोहल्लेवासियों द्वारा उच्च न्यायालय में लगाई गई याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा कुत्तों को मोहल्ले से रेस्क्यू कर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त राकेश कुमार मीणा तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा कोतवाली थाना अधिकारी की मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने डॉग होम के ताले तोड़कर कुत्तों को रेस्क्यू कर शहर से बाहर शिफ्ट किया।
नगर परिषद आयुक्त राकेश कुमार मीणा ने बताया कि लंबे समय से मोहल्लेवासियों द्वारा महिला द्वारा घर में रखें 22 कुत्तों से परेशान होने की शिकायत नगर परिषद में व जिला प्रशासन को दे रखी थी। जिसको लेकर वार्ड वासियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाद धरना प्रदर्शन भी किया था तथा विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। जिसपर उक्त डॉग होम की केयरटेकर पूजा हांडा को 15 दिवस में कुत्तों को अन्यत्र शिफ्ट करने का पांच बार नोटिस दिया गया था। जिस पर केयरटेकर होंडा ने नगर परिषद को कुत्तों को अन्यत्र शिफ्ट करने का लिखित आश्वासन दिया था। लेकिन नगर परिषद द्वारा पांच बार नोटिस देने के बावजूद भी हांडा ने कुत्तों को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया । वही मोहल्ले वासियों ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील कर रखी थी जिस पर हाई कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को 22 कुत्तों को डॉग हम से रेस्क्यू कर शहर से बाहर शिफ्ट किया है।