प्राणघातक हमले को दुर्घटना में बदलने में लगी पुलिस

एक सप्ताह बाद भी नहीं की रिपोर्ट दर्ज, मेघवाल समाज में रोष

झालावाड। सदर थाना क्षेत्र पारोलिया गांव के निकट एक जने पर हुए प्राणघातक हमले की रिपोर्ट पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की है। बुधवार को मेघवाल समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सदर थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने पहुंचे समाज के लोगों के साथ घायल के भाई नन्दलाल मेघवाल ने बताया कि उसका भाई झालावाड जिले के ढाबली खुर्द गांव का निवासी जानकी लाल पुत्र मोहन लाल है जिसकी उम्र 35 साल है। वह सदर थाना क्षेत्र के गांव परोलिया रोड पर 13 मार्च की रात को मांडा श्यामपुरा गांव निवसी नन्दकिशोर सुथार के साथ बाइक से उसके साथ आ रहा था। इसी बीच रात को एक बजे परिवार के लोगों को सूचना मिली कि जानकी लाल रोड पर गंभीर घायल अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे झालावाड के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इस घटना के बाद नन्दकिशोर मोटरसाइकिल सहित मौके से गायब हो गया। उसकी मोटरसाइकिल को भी कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही नन्दकिशोर को कोई चोट लगी। जबकि जानकी लाल के सिर में गंभीर चोट गंभीर चोट है जिससे वह कोमा में चला गया। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में कोई चोट नहीं है। जिससे प्रतीत होता है कि जानकी लाल को सिर में किसी ने भारी वस्तु से प्रहार कर घायल किया है। जिससे वह कोमा में चला गया और बयान देने में समर्थ नहीं है।

इस मामले की जानकारी सदर पुलिस को परिजन दे चुके हैं और रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सदर थाना पुलिस बिना रिपोर्ट दर्ज किए उन्हें भगा देती है। साथ ही इस प्रकरण को दुर्घटना में तब्दील करने में लगी है। जबकि दुर्घटना का प्रकरण होता तो जानकी लाल को शरीर पर अन्य जगह ओर भी चोटें होती। साथ ही नन्दकिशोर को भी चोटें आती और मोटरसाइकिल को भी नुकसान होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नन्दकिशोर स्वस्थ होने के बाद भी घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके से भाग गया।

परिजनों ने बताया कि इस प्रकरण में नन्दकिशोर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। नन्दकिशोर ने ही किसी कारण से जानकी लाल पर हमला कर उसे घायल किया है। परिजनों ने नन्दकिशोर के खिलाफ प्राणघातक हमला करने का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस मामले में तुरंत सदर थानाधिकारी को प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मेघवाल जिला अध्यक्ष भागीरथ जी मेघवाल पटवारी जी बापू लाल जी पूर्व सरपंच हरिश जी मेघवाल दिनेश मेघवाल सोयली, राजू मेघवाल खोद गिर्राज मेघवाल दौलत जी मेघवाल नंदलाल मेघवाल समाज के लोग मौजुद रहे

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *