---Advertisement---

खैराबाद में सीसी रोड़ संवेदक पुलिया उखाड़कर चला गया, शीघ्र निर्माण की मांग

On: January 14, 2026 3:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रामगंजमंडी. खेराबाद में सार्वजनिक निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा की जा रही लापरवाही से ग्रामवासियो का श्मशान तक जाने का रास्ता ही बंद हो गया. जानकारी के अनुसार जय धनोपमां कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर सार्वजनिक निर्माण विभाग से हुआ है जो खेराबाद के वार्ड नंबर 2 तालाब की पाल से लेकर समाधिया में होते हुए रीछड़िया रोड से शमशान तक बनेगा उसका कार्य अधूरा है वार्ड नंबर 2 में ठेकेदार द्वारा रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया है और शमशान में जाने के लिए पूर्व में जो पुलिया बनी थी वह तोड़ दी है शमशान में अंदर जाने का रास्ता बंद हो चुका है और ठेकेदार यहां पर आकर नहीं देख रहा है. रोड़ का टेंडर विधायक कोष से हुआ जिसकी लागत 3.69करोड़ है, रोड़ एन एच 9 से रिछडिया रोड़ से श्मशान तक बनना था. संवेदक को कार्य शुरू किए 1 माह हो गया.श्मशान में जाने वाले रास्ते की पुलिया तोड़ दी है, 10दिन बाद भी पुलिया नहीं बनाई है, अगर कस्बे में आकस्मिक मौत हो जावे श्मशान तक ले जाने में ग्रामवासियो को दुविधा का सामना करना पड़ेगा.ग्रामवासियो ने मांग की है कि श्मशान तक पुलिया का निर्माण कर श्मशान स्थल जाने का रास्ता सुगम किया जावे.3.69 करोड़ की सड़क, श्मशान का रास्ता बंद!पुलिया तोड़ ठेकेदार गायब, मौत में भी गांव बेबसरामगंजमंडी। खैराबाद गांव में विकास के नाम पर ऐसा खेल खेला गया कि अब मौत के बाद भी अंतिम यात्रा अधर में लटक गई है। सीसी रोड निर्माण के दौरान संवेदक ने श्मशान जाने वाली पुलिया तोड़ दी और 10 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी दोबारा निर्माण नहीं किया, जिससे गांव का श्मशान मार्ग बंद हो गया है।जानकारी के अनुसार विधायक कोष से स्वीकृत 3.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का है। जय धनोपमां कंस्ट्रक्शन कंपनी को एनएच-9 से रीछड़िया रोड होते हुए श्मशान तक सीसी रोड निर्माण का ठेका दिया गया था, लेकिन संवेदक ने वार्ड नंबर-2 में सड़क उखाड़कर छोड़ दी और मौके से लापता हो गया।ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में किसी की अचानक मृत्यु हो जाए तो शव को श्मशान तक ले जाना भी संभव नहीं है। अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्य में भी ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है, जो प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।गांव में रोष फैल चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल पुलिया का निर्माण और श्मशान मार्ग बहाल नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment