माध्यमिक विद्यालय (नवीन ब्लॉक ) का मामला :- अतिक्रमी के आगे जिला प्रशासन हुआ नतमस्तक, कब जागेगा जिला प्रशासन
झालावाड़ । शहर जिला मुख्यालय होने के बावजूद शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना नहीं करवा पा रहा है जिसके चलते सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले दबंगाइयों के हौसले बुलंद है। मामला है झालावाड़ शहर के (न्यू ब्लॉक) माध्यमिक विद्यालय का जहां वर्षों से बिना अनुमति संचालित की जा रही निजी क्रिकेट अकादमी जिसको स्थानीय युवा एवं खेल प्रेमी अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहते हैं। मामले को लेकर स्थानीय खेल प्रेमी व राजनेतिक संघठन के पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्टर साहब सहित, विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंप सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग है । गत वर्ष 12 अप्रैल को मामले पर संज्ञान लेकर तत्कालीन जिला कलेक्टर ने सरकारी भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाने एवं भूमि को सील करने के निर्देश दिए थे लेकिन तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी मोहन मीणा झालावाड़ द्वारा इसे बिना जिला प्रशासन की अनुमति दो दिन बाद राजकीय अवकाश 14/4/2023 अंबेडकर जयंती पर फिर से खोल दिया गया। मामले को लेकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अंशुल सिंह पंवार ने बताया कि स्थानीय भूमि पर फारुख अहमद नामक व्यक्ति ने व जिला क्रिकेट संघ संपूर्ण कार्यकारिणी जिला व क्लब के सदस्यों ने वर्षों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर इसे आय का स्त्रोत बनाया है जिससे राज्य सरकार को राजस्व हानी हुई है वहीं धीरे-धीरे सरकारी भूमि को भी जिला क्रिकेट संघ द्वारा कब्जा बड़ाया जा रहा है जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों एवं शहर के युवाओं में भारी रोष व्याप्त है ।
शिक्षा विभाग ने 30 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी से मांगी अतिक्रमण भूमि की रिपोर्ट :- राज्य में विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा राजस्थान कार्यालय निदेशक द्वारा 30 जनवरी को आदेश जारी किया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में कुल मौजूद विद्यालय में हो रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट एवं उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मामलों की जानकारी शिक्षा विभाग को देनी थी । 20 फ़रवरी 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी ने नवीन भवन न्यू ब्लॉक खेल मैदान जिला क्रिकेट संघ सचिव फारुख अहमद,झालावाड़ क्रिकेट संघ जिला कार्यकारणी,क्लब कार्यकारणी द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को सौंपी है लेकिन मामला शिक्षा निदेशक के पास जाने के बावजूद अब भी अतिक्रमियों की दबंगाई ज़ारी है जिसके चलते भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अंशुल सिंह पंवार व आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है ।