भैरूंदा सिविल अस्पताल पर लापरवाही के आरोप…….
सीहोर कन्हैया नाथ
सीहोर जिले की भैरूंदा सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। 12 तारीख को सिंहपुर निवासी आदिवासी महिला शिवानी बरेला की नसबंदी शिविर में डॉ. रुक्मणी द्वारा की गई थी। ऑपरेशन के बाद महिला को घर भेज दिया गया,

लेकिन अगले ही दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पहले जिला अस्पताल और फिर भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत से आक्रोशित परिजनों और आदिवासी समाज ने अस्पताल परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने नसबंदी के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत नस काटे जाने से महिला की जान गई। प्रदर्शनकारियों ने डॉ. रुक्मणी को निलंबित करने, मृतका के तीन बच्चों को मुआवजा देने और दोषी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।





