Kota:जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर दो शिक्षकों को किया निलंबित एक पर कार्यवाही जारी
कोटा। जिले के कनवास इलाके के खजूरी ओदपुर गांव के सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों पर ग्रामीणों की ओर से विद्यार्थियों को जबरन नमाज पढ़ाने सहित कई अन्य आरोप लगाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुऐ तीन शिक्षकों में से दो को निलम्बित कर दिया गया है। महिला शिक्षिका पर भी कार्यवाही की जा रही है। यह गुरुवार की रात को जारी किया गया है।यह है मामला सांगोद-कनवास के ग्रामीणों ने इस मामले में 20 फरवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन दिया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि सांगोद थाना क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव के राजकीय विद्यालय में महिला शिक्षिका सहित तीन शिक्षकों की तरफ से दबाव बनाकर विद्यार्थियों से जिहादी गतिविधियां करवाई जा रही हैं। यह भी आरोप लगाया गया था कि शिक्षक शबाना, फिरोज और मिर्जा मुजाहिद स्कूल में बच्चों पर जबरन दबाव बनाकर नमाज पढ़वाते हैं। विद्यार्थियों के ऐसा करने से मना करने पर उनका भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है। वही छात्र – छात्राओं के नाम के पीछे मुस्लिम सरनेम लगाने का भी आरोप लगाया। वही इन शिक्षकों पर प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा होने का आरोप भी लगाया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिक रूप से कार्यवाही करते हुए फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलम्बित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं शिक्षिका शबाना को फिलहाल इस कार्यवाही से अलग रखा गया है।
शिक्षा मंत्री ने यह कहा
इस मसले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल में धर्मांतरण, एक छात्रा के धर्म को बदलकर लिखने और स्टूडेंट्स को जबरन नमाज पढ़वाने की शिकायत मिली थी। मामले में दो टीचरों को निलम्बित कर दिया है। एक महिला टीचर पर भी कार्यवाही की जा रही है। तीनों को बीकानेर मुख्यालय उपस्थिति के निर्देश जारी कर दिए हैं।