झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर और कोटा के मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस से भेजा जा रहा है. 35 वर्षीय युवक विष्णु प्रसाद के शरीर से दो किडनी, हार्ट, कॉर्निया, लिवर और लंग्स को डिलोकेट कर एसएमएस जयपुर, एम्स जोधपुर, मेडिकल कॉलेज कोटा में अन्य मरीजों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जिससे उन्हें नया जीवन मिल सकेगा. आपको बताते चलें कि यह झालावाड़ जिले की दूसरी बड़ी उपलब्धि है पूर्व में भी ब्रांडेड होने के कारण स्वर्गीय भूरिया कंजर के परिवार जनों के द्वारा अंग डोनेट किए गए थे.

ब्रेन डेड कमेटी का गठन किया : न्यूरो सर्जन रामसेवक योगी ने बताया कि झालावाड़ के मानपुरा पिपाधाम निवासी विष्णु प्रसाद को घायल अवस्था में इलाज के लिए 11 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. ऑपरेशन के दौरान युवक ब्रेन डेड हो गया. इसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें युवक के ब्रेन डेड होने की घोषणा की गई. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और अन्य सीनियर चिकित्सकों की मौजूदगी में मृतक के पिता और उसकी पत्नी अनिता की काउंसलिंग की गई, जिसमें युवक के ऑर्गन डिलोकेट करने की सहमति लेकर गई परिवार को इसके लिए राजी किया गया. वहीं परिजनों की स्वीकृति मिलने के बाद अंग डोनेट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.

  • Related Posts

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    रामगंजमंडी: हत्या है या दुर्घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक सवार युवक की मौत

    राजू राठौर रामगंजमंडी। गुंदी गांव में बाइक दुर्घटना के मामले में झालावाड़ अस्पताल में भर्ती बाइक चालक की मौत के बाद मोड़क पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *