बकानी:साहब नम्बर देख कर काटते हैं फोन, आखिरकार जल सप्लाई कब होगी ये तो बतला दो

रिपोर्टर श्याम कुशवाह

पानी नहीं आने से बकानी कस्बे की जनता में भारी आक्रोश

बकानी 27 जून 24 को भी बकानी में पेयजल की सप्लाई नही हो सकी। बीते तीन चार दिनों से सप्लाई ना होने से आमजन परेशानियो का सामना कर रहें हैं। भूमि का जल स्तर नीचे जाने से कई ट्यूबेल बन्द या उन में ना के बराबर पानी हो गया। लोगो का तांता ट्यूबेलो पर लगा हुआ हैं। लेकिन सरोतिया मुहल्ला,रावनबर्डी का जलदाय विभाग जनता से खासा नाराज लगता हैं। टंकी छोटी होना उनका परमानेंट जवाब होता हैं। इस क्षेत्र में विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आमजन पानी के लिये परेशान होते हैं।

जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियंता सोनू बलवानी को फोन करने पर साहब ने नंबर देख कर फोन काट दिया जाता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों सप्लाई ना होने का कारण छापी पेयजल परियोजना के मुख्य पाइप लाइन 350 एमएम बैरागढ़ से बकानी आने वाली मुख्य पाइप लाइन है जिसको खेरिया कोली के नजदीक रोड मरम्मत पुलिया प्लिंथ प्रोटेक्शन कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है पाइप लाइन में बहुत अधिक दबाव होने के कारण पाइप लाइन को अभी जोड़ पाना संभव नहीं है हुआ जल्द ही पाइपलाइन का दबाव एवम् क्लियर होने के पश्चात पाइप लाइन मरम्मत का कार्य शुरू किया जाना संभव होगा ।ऑल्टरनेट की व्यवस्था जारी है जिससे कि ज्यादा व्यवधान उत्पन्न ना हो जितना संभव हो पाएगा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी जा सकती है 

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *