फ़िरोज़ ख़ान
सीसवाली/बारा। कस्बे मे गुर्जर समाज द्वारा भगवान श्री देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को बडी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा मे 24 घुड़ सवार होकर बगडावत शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।शोभायात्रा कृषि मंडी प्रांगण से शुरू हुई जो कस्बे के मांगरोल रोड, प्रताप चौक बस स्टैंण्ड, शिवाजी बाजार, पुराने अस्पताल, गणेश मोहल्ला, सब्जी मंडी, सुभाष स्कूल, हरिजन बस्ती ,अन्ता नाका चुंगी, मदारपुरा, नाईयो का चौक होते हुए वापस कृषि उपज मंडी प्रागण मे सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का कस्बे मे सर्व समाज द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा मे आधा दर्जन से अधिक झाकियां शामिल थी।शोभायात्रा में घोडीयो द्वारा नृत्य एव करतब दिखाया गया।शोभायात्रा में युवाओं द्वारा हेरत अंगेज़ करतबों का प्रदर्शन किया।शोभायात्रा में महिलायें डीजे की धुन पर नाचती हुई चल रही थी।हजारो की संख्या में महिलायें शामिल थीं। शोभायात्रा के बाद शोभा यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सवाई भोज घोड़ी के यजमान थे। अध्यक्षता महावीर गुर्जर देवसेना नगर अध्यक्ष सीसवाली ने की।विशिष्ट अतिथि मायाराम गुर्जर प्रदेश सचिव देवसेना सीताराम गुर्जर वीर गुर्जर 84 पंच मंदिर अध्यक्ष सीसवाली थे।इस कार्यक्रम में कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व अन्ता विधायक कंवर लाल मीणा ने भी भाग लिया।
झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट
झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …