विज्जय समदर्शी
Vjjay Samdarshi Editor

 

Hello friends do gaj duri news website में आप सभी का स्वागत करता हूं।

मैं https://dogajduri news.com के लिए पत्रकारिता कर रहा हूं। मैं आप सभी यूजर्स को अपनी बात, सही जानकारी और लोगों की समस्या पहुंचने के लिए पहले यूट्यूब के माध्यम से फिर न्यूज वेबसाइट के माध्यम से शुरू किया है । वही आमजन की समस्याओ के बारे में लिखना सबसे कठिन कार्य है ऐसा नहीं है कि मैं अच्छा लेखक हूं और बहुत अच्छा लिखता हूं मगर मेरी कोशिश यही रहती है कि आप सभी फ्रेंड्स तक सही इनफॉरमेशन पहुंच सकूं ।

हमारा देश पहले से ही एक कृषि प्रधान देश है वही आम जन को जागरूक करने के लिए हम उन्हें सही इनफॉरमेशन व ग्रामीण वही गरीब तकबे के लोगों की समस्याओं को बताने का प्रयास करते हैं।

मेरी कहानी ( my story )

मैं राजस्थान के जिला झालावाड़ का रहने वाला हूं मेरी प्राथमिक शिक्षा मैंने यहीं से ग्रहण की पारिवारिक समस्याओं के कारण में पढ़ाई में कुछ अच्छा नहीं कर पाया हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद मैं झालावाड़ पीजी कॉलेज से बी ए किया। उसके बाद बैचलर (BJ) ऑफ़ जर्नलिज्म का कोर्स किया। क्योंकि शुरू से ही मुझे लिखने का काफी शौक था । इसलिए कई समाचार पत्रों में कार्य किया बतौर पत्रकार उसके बाद मैंने स्वयं का सूचना प्रसारण मंत्रालय न्यू दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र हिंदी दैनिक दो गज दूरी की मान्यता 2021 में लेकर बतौर संपादक के तौर पर कार्य कर रहा हूं ।वही आम जनता की समस्याओं को अपने शब्दों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा हूं।

मैंने पाया कि कहीं बड़े मुद्दे होने के बावजूद भी मीडिया खबर नहीं उठाता है बड़े-बड़े मीडिया वही परोसते हैं जो उनसे कहा जाए या जो उनके लिए फायदेमंद नेताओं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के हर छोटी,बड़ी खबर मीडिया में आती है कहां से आया है,किधर जा रहा है, किसे देख रहा है, कल क्या किया, आज क्या करने वाला है ,जैसे अनेक बातें लेकिन ग्रामीण और किसानों वही गरीबों तकबे के साथ हो रहे अन्याय उनकी समस्याएं को कोई सुनने व सुलझाने के लिए राजी नहीं होता। उन तक सही जानकारी देने के लिए किसी के पास वक्त नहीं है इसलिए मैंने https://dogajdurinews.com वेबसाइट बनाई ताकि आप लोगों को सही इनफॉरमेशन प्राप्त हो सके।

Do gaj duri News से आप कैसे जोड़ सकते हैं ?

अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से संबंधित कुछ भी पूछना है या अतिरिक्त जानकारी देनी है तो आप इस पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं हम आपसे संपर्क करेंगे।
और अगर आपके पास किसी भी तरह की अच्छी जानकारी है जिससे ग्रामीण किसानों एवं गरीब तबके मजदूर भाइयों का भला हो सकता है या आपके जीवन के अनुभव जिसे आप और भी भाइयों तक पहुंचाना चाहते हो तो आप do gaj duri News/YouTube/Facebook/Instagram/website/Blog हमसे संपर्क कर सकते हैं आपकी खबरें और आपके विचारों को जरूर जगह मिलेगी।

Disclaimer

https://dogajdurinews.com वेबसाइट पर दिखाए गए लेख व फोटो विभिन्न स्थानों के हमारे पत्रकार साथियों द्वारा भेजे गए जानकारी, इस परिवेश के अनुभव प्रिंट मीडिया इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या खबर सरकारी विभागों की वेबसाइट व रोजमर्रा में होने वाली घटनाएं तथ्यों के साथ ली जाती है अगर कहीं इसमें त्रुटि रही हो या कुछ आपत्तिजनक लगे या कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो कृपया इस स्थिति पर हमारे ईमेल पर तुरंत सूचित करें। ताकि उन तथ्यों में संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके। Do gaj duri News प्रत्येक खबर व लेख में कमेंट बॉक्स में आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया लेखो और खबरों की क्वालिटी को और बेहतर बनाएगी ऐसा हमारा मानना है उम्मीद है हर लेख पर आपकी प्रतिक्रिया आप जरूर देंगे ।।सह धन्यवाद।।