हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल मे पहुंचे हैं. Allu Arjun को कल ही इस मामले में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें रात जेल में ही गुजारनी पड़ी.allu arjun की जेल से रिहाई के बाद अब फैंस और दर्शकों के बीच रिहाई को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो चुका है. बता दें कि रात में ही allu arjun को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी रात में उनकी रिहाई नहीं हो सकी. एक्टर को पूरी रात जेल में ही गुजारनी पड़ी. रात में कथित तौर पर कहा गया कि जमानत के आदेश की प्रतियां ऑनलाइन अपलोड नहीं होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी. अधिकारियों ने उनके रहने के लिए क्लास-1 बैरक तैयार किया था. कल रात जब यह खबर सामने आई थी कि रात में अल्लू अर्जुन की रिहाई नहीं हो सकेगी, इस खबर को लेकर एक्टर के फैंस का गुस्सा नजर फूटने लगा था. लोगों ने चंचलगुडा जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.बता दें कि अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. इसके बाद एक्टर ने हाईकोर्ट में अपील की थी. 5 बजे तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. लेकिन पुलिस ने जिस तरह allu arjun को उनके घर से गिरफ्तार किया इस पर allu arjun ने आपत्ति जताते हुए कई सवाल उठाए थे.गिरफ्तारी के तरीके से allu arjun भी खुश दिखाई नहीं दिए. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया, जिसमें allu arjun लिफ्ट में जाते दिखाई दे रहे थे. वही अल्लू अर्जुन एक सफेद कलर की टीशर्ट में अपनी मूवी का डायलॉग लिखा हुआ.” फ्लावर नहीं फायर हूं मैं” रिहाई की खुशी अल्लू अर्जुन के चेहरे पर दिखाई दे रही थी वहीं फ्रेंड्स का भी अभिनंदन किया.
झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट
झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …