Bharat band: शांतिपूर्ण तरीके से रहा झालावाड़ बंद

झालावाड़ । माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रतिनिधित्व आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रिमीलेयर के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति सामाजिक संगठनों की अपील पर व्यापारियो ने झालावाड शहर को सम्पूर्ण बंद रखा गया है। झालावाड बंद को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठनो ने मीटींग आयोजित करके अनुसूिचत जाित, जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले संयोजक रामप्रकाश मीणा व सह संयोजक राजू रैगर के संयोजन में बंद को सफल बनाया।

एससी एसटी समाज के लोग सुबह 8 बजे खेल संकुल के सामने एकत्रित हुए । खेल संकुल से रैली के रूप में पैदल व दुपहिया वाहनो से बस स्टेण्ड व मोटर गैराज, बडा बाजार, मंगलपुरा, मामा भान्जा चोैराहा पर होते हुए मिनी सचिवालय पहुॅचकर जिला कलक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। रैली में माईक से एनाउंस करके बंद की अपील की गई। रैली मे डॉ भीमराव अम्बेडकर के नारे लगाये जा रहे थे।

रैली में करीबन दो हजार के लगभग भीड रहीं बंद का माहोल शातिंपूर्ण रहा। रैली में किसी घटना नहीं । बंद में प्रशासन व व्यापारियों का अच्छा सहयोग रहा। रैली के रूप में ज्ञापन देने वालों में एससीएसटी परिसंघ के जिला प्रभारी व संभाग संयोजक विष्णुदयाल रैगर, अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष छीतरलाल बैरवा, बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष फूदींलाल बैरवा, बामसेफ के जिलाध्यक्ष गोपाललाल मेघवाल, रैगर समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्रीलाल रैगर, बैरवा समाज के संरक्षक बृजमोहन बैरवा, रैगर समाज के युवा जिलाध्यक्ष शिवराज रैगर, बैरवा महासभा के जिलाध्यक्ष फूदींलाल बैरवा, अजाक जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वर्मा, ऐरवाल समाज के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट प्रभूलाल ऐरवाल राजस्थान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विक्रम दशोरिया , एससीएसटी कर्मचारी अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, पवन मेघवाल प्रदेश मंत्री मेघवाल युवा संघ, ताराचन्द नेताजी, विवेकानन्द बैरवा , अशोक सोलकीं, मीणा समाज से रामसिंह मीणा, के साथ चल रहै।यह जानकारी मीडिया प्रभारी विष्णुदयाल रैगर द्वारा दी गई।

  • Related Posts

    झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

    झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

    Read More

    Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

    हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

    Read More

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *