Love : love marriage फोन कर कहा- मैंने आपकी बेटी को मार दिया

लव मैरिज के एक माह बाद ही शराबी पति ने पत्नी की निर्मम हत्या

 

झालावाड़। दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव में सोमवार शाम तीखी नोंकझोंक के बाद पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने ससुर को फोन करके कहा कि मैंने आपकी बेटी को मार दिया है। और मौके से फरार हो गया।

खास बात यह है कि दोनों ने एक महीने पहले ही घर से भाग कर लव मैरिज की थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सत्यनारायण पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मनोहर थाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए पिता को सौंप दिया है। और हत्यारे पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया की गोगड़ी गांव के राजाराम (22) और उसकी पत्नी सुनीता (18) कि पिछले साल सगाई हुई थी, लेकिन 5-7 महीने पहले कुछ अनबन हो गई और दोनों परिवारों ने सगाई तोड़ दी। लेकिन इन सब के बीच सुनीता और राजाराम के बीच फोन पर बातें होती रहती थी। दोनों में बहुत ज्यादा नजदीकियां बढ़ गई इसलिए दोनों ने, सुनीता और राजाराम ने भाग कर शादी करने का फैसला किया। करीब 1 महीने पहले दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली दोनों शादी करने के बाद अपने घर पहुंचे और घर वालों को भी शादी के लिए राजी कर लिया।

राजा राम ने ही फोन कर कहा था कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार दिया।

बापू लाल ने बताया कि 10 जनवरी को ही दोनों ने भाग कर शादी की थी। बेटी के वहां जाने के बाद अक्सर हमारे उससे बात होती रहती थी। रविवार को ही सुनीता ने बताया था कि राजा राम शराब पीकर घर आता है और आए दिन उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करता है। लेकिन सोमवार को बात इतनी बढ़ गई कि राजाराम ने पहले तो उसे लाठियां से पीटा इसके बाद एक धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो जाने के बाद Rajaram ने phone पर कहा मैं तुम्हारी बेटी को मार दिया है।

पिता ने बताया कि हमारा घर करीब 15 किलोमीटर दूर था। जिसके बाद में और मेरे साथ घर के कुछ लोग वहां पहुंचे हमारे पहुंचने के कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हमने देखा की बेटी घर पर मृत हालत में पड़ी हुई थी। उसके सिर पर गहरा था। वही शरीर पर भी लाठियां के वार के निशान थे। हमला करने के बाद राजाराम भाग गया।

बापू लाल ने बताया कि राजाराम खेती करता है। वह और उसकी बेटी गोगड़ी गांव में ही रहते हैं। राजाराम के माता-पिता रामगंज मंडी के पास मजदूरी करते हैं। पुलिस ने राजाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Posts

झालावाड़ :जाते-जाते कई लोगों की झोलियां खुशियों से भर गया ‘विष्णु’, ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने किया ऑर्गन डोनेट

झालावाड़ : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन्स डिलोकेट किए गए हैं. ब्रेन डेड हुए युवक विष्णु प्रसाद के ऑर्गन्स को ट्रांसप्लांट के लिए जयपुर, जोधपुर …

Read More

Allu arjun : एक रात जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन

हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर allu arjunजेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर के परिजन उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल …

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *